नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री और जेडी (यू) नेता नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। लोकसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले जेडीयू नेता की मुलाकात को लेकर राजनतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। ऐसे में जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व राज्यसभा सांसद केसी त्यागी ने एक बयान में कहा कि हम यह स्पष्ट कर दें कि सीएम नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री से मुलाकात महज एक शिष्टाचार भेंट थी। सीएम अपनी नियमित आंखों की जांच के लिए दिल्ली आए थे और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से समय मांगा था।
साभार – हिस
Check Also
हाइवे पर आवारा पशुओं की चुनौती से निपटने के लिए एनएचएआई की बड़ी पहल, बनेंगे आश्रय स्थल
एनएचएआई ने मवेशी आश्रयों के निर्माण और रखरखाव के लिए मेसर्स गवर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के …