Home / National / दोपहर तक बंगाल में बंपर वोटिंग, मतदान 51 फीसदी के पार

दोपहर तक बंगाल में बंपर वोटिंग, मतदान 51 फीसदी के पार

कोलकाता। सोमवार को पश्चिम बंगाल के आठ लोकसभा क्षेत्रों में हो रही वोटिंग में मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। अपराह्न 1 बजे तक सभी आठ लोकसभा क्षेत्रों में औसतन 51.57 फ़ीसदी वोटिंग हुई है।

औसत मतदान दर में पूर्व बर्दवान ने बहरमपुर को पछाड़ दिया है। पूर्वाह्न 11 बजे तक मुर्शिदाबाद जिले के अंतर्गत बहरमपुर में सबसे अधिक मतदान हुआ। हालांकि, अपराह्न एक बजे तक चुनाव आयोग की गणना के मुताबिक, सबसे ज्यादा वोट बर्दवान पूर्व में पड़े हैं। यहां 55.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। बोलपुर दूसरे स्थान पर है। यहां 54.81 फीसदी मतदान हुआ है। राणाघाट तीसरे स्थान पर है। यहां अपराह्न एक बजे तक 52.70 फीसदी मतदान हुआ है। इसके बाद बहरमपुर है। यहां 52.27 फीसदी मतदान हुआ है। इसी अवधि में कृष्णानगर में 49.72 फीसदी, बर्दवान-दुर्गापुर में 50.30 फीसदी, आसनसोल में 49.55 फीसदी और बीरभूम में 49.63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

प्रधानमंत्री ने ईरान के राष्ट्रपति चुने जाने पर मसूद पेजेशकियन को दी बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मसूद पेजेशकियन को इस्लामी गणराज्य ईरान का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *