अयोध्या। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए। राज्यपाल खान के दौरे के मद्देनजर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से लेकर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
राज्यपाल खान के एयरपोर्ट पर पहुंचने पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए रवाना हुआ। उन्होंने रामलला का दर्शन-पूजन किया। रामलला के दर्शन के बाद राज्यपाल ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय से मुलाकात की। चम्पत राय ने उनको श्रीरामचरित मानस भेंट किया।
राज्यपाल खान ने पत्रकारों से कहा कि वे जनवरी से अब तक दो बार अयोध्या आ चुके हैं, जो भाव उस समय था वही भाव आज भी है। मैं अयोध्या का पड़ोसी हूं और पहले भी बहुत आता रहा हूं। यह हमारे लिए खुशी नहीं, गर्व की बात है। 22 जनवरी के पहले आया था और अब 22 जनवरी के बाद आया हूं। आज केवल रामलला का दर्शन करने आया हूं।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
