मुंबई। महाराष्ट्र में हिंगोली और बुलढ़ाणा जिले में शनिवार को हुए दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिंगोली थाने की पुलिस के अनुसार हिंगोली जिले के नरसी मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में अनिरुद्ध तानाजी वानखेड़े और अर्चना सुभाष वानखेड़े की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों में तीन की हालत गंभीर होने के कारण उनको नांदेड़ के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। मामले की छानबीन हिंगोली पुलिस कर रही है।
वहीं बुलढ़ाणा जिले में चिखली-महेकर के बीच रोडवेज बस नांद्री फाटा के पास एक निजी बस से टकरा गई। इस घटना में एक महिला यात्री की मौके पर मौत हो गई और 25 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को महेकर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साभार – हिस
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					