नई दिल्ली, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को राज्यसभा के तीन नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।शपथ ग्रहण करने वालों में देवेन्द्र प्रताप सिंह, तेजवीर सिंह और महेंद्र भट्ट शामिल थे। शपथ संसद भवन में दिलाई गई, जहां राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और महासचिव पी.के. मोदी भी उपस्थित थे।
साभार – हिस
Check Also
मनमोहन सिंह Vs नरेन्द्र मोदी: देश के दो प्रधानमंत्रियों के निर्णय और नेतृत्व की तुलना
नई दिल्ली ,वर्ष 2025 दस्तक देने वाला है और हर बार की तरह आने वाले …