Home / National / यूपी बोर्ड : हाईस्कूल में 89.55 एवं इण्टर में 82.60 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

यूपी बोर्ड : हाईस्कूल में 89.55 एवं इण्टर में 82.60 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण

  • हाईस्कूल में छात्र 86.05 व छात्रा 93.40, इण्टरमीडिएट में छात्र 77.78 व छात्रा 88.42 प्रतिशत उत्तीर्ण

  • सीतापुर से हाईस्कूल में प्राची निगम एवं इण्टर में शुभम वर्मा टॉपर

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2024 का परिणाम माध्यमिक शिक्षा निदेशक-सभापति डॉ महेन्द्र देव एवं यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने शनिवार को बोर्ड मुख्यालय पर घोषित किया। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में कुल 89.55 प्रतिशत तथा इण्टर में 82.60 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। दसवीं में सीतापुर की प्राची निगम एवं इण्टर में शुभम वर्मा ने टॉप किया है।
निदेशक ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से 09 मार्च तक कुल 8265 परीक्षा केन्द्रों पर हुई थी। इस वर्ष 55,25,308 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। जिसमें 10वीं में 29,47,335 एवं 12वीं में 25,78,007 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। हाईस्कूल में 27,49,364 एवं इण्टर में 24,52,830 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड ने कापियों का मूल्यांकन 259 केन्द्रों पर महज 12 दिनों में पूरा कर लिया। यूपी बोर्ड की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 01 लाख 47 हजार 097 परीक्षकों की नियुक्ति की गई थी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 2 करोड़ 85 लाख कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। 16 से 30 मार्च के बीच कापियों का मूल्यांकन हो गया था। निर्धारित किए गए कुल 259 मूल्यांकन केंद्रों में से 83 राजकीय और 177 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को मूल्यांकन केंद्र थे।
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि हाईस्कूल में 24,62,026 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें 12,38,422 बालक एवं 12,23,604 बालिकाएं हैं। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.05 एवं बालिकाओं का 93.40 प्रतिशत है। इसी प्रकार इण्टर में कुल 20,26,067 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें 10,43,289 बालक एवं 9,82,778 बालिकाएं हैं। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.78 तथा बालिकाओं का 88.42 प्रतिशत है। इस प्रकार बालिकाओं ने बाजी मारी है। इस अवसर पर अपर क्षेत्रीय सचिव विभा मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

डीयू के नए कॉलेज का नाम सावरकर पर रखने से केवल औपनिवेशिक मानसिकता वालों को आपत्ति : धर्मेंद्र प्रधान

डीयू फाउंडेशन के समर्पण समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बांटे लैपटॉप और टैब नई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *