नई दिल्ली। ओडिशा के केन्द्रपाड़ा से सांसद अनुभव मोहंती सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। वे ओडिया एवं बांग्ला फिल्मों में काम करते हैं और अबतक बीजू जनता दल में थे।
यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी महामंत्री विनोद तावड़े ने पार्टी की पर्ची तथा अंगवस्त्रम पहनाकर पार्टी में उन्हें शामिल कराया।
पार्टी में शामिल होने के बाद मोहंती ने कहा कि वे इस भ्रम को तोड़ना चाहते हैं कि कलाकार राजनीति नहीं कर सकते। वे पूरी कोशिश करते हैं कि सीखें और जनता के लिए काम करें। संसद में कार्यकाल के दौरान वे केन्द्र सरकार के कई विधेयकों से प्रभावित हुए, उनका समर्थन किया और उसपर सार्थक बहस की। वे अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहे कार्यों से देश के युवाओं को जुड़ने की अपील करते हैं।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
