रांची। आईसीएसआई के ईआईआरसी के रांची चैप्टर ने एनजीओ – सेट फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से रविवार को हरमू स्थित लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सीएस सदस्य, छात्र और कई आम लोग शामिल हुए। सेट फाउंडेशन के स्वयंसेवकों की मदद से नेक काम के लिए शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
रांची चैप्टर के अध्यक्ष सीएस विनोद केआर बख्शी ने फाउंडेशन को हार्दिक धन्यवाद दिया और प्रत्येक दानदाताओं का स्वागत किया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले भविष्य में नियमित अंतराल पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सेट फाउंडेशन के डायरेक्ट रोहित प्रकाश प्रीत ने कहा कि हमारी एनजीओ आगे आने वाले दिनों में स्वस्थ जागरूकता के लिए एक अभियान की शुरुवात करने जा रही है जिसमे सीएस इंस्टीट्यूट की सहयोग की वी जरूरत पड़ेगी।
इस मौके पर एनजीओ के डायरेक्टर अभिजीत वर्मा , शशि भूषण , सीए आशीष कुशवाहा, ओम प्रकाश प्रीत आदि लोग वी मौजूद थे।
इस खबर को भी पढ़ेंः-भाजपा की पहली सूची में मप्र की 24 लोस सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित