Home / National / भाजपा की पहली सूची में मप्र की 24 लोस सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित
राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े भाजपा की पहली सूची में मप्र की 24 लोस सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित

भाजपा की पहली सूची में मप्र की 24 लोस सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित

  • गुना से सिंधिया और विदिशा से शिवराज उम्मीदवार

  • साध्वी प्रज्ञा सिंह समेत छह सांसदों के टिकट कटे

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार को पहली सूची जारी कर दी है। इसमें कुल 195 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। जिसमें मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। गुना सीट से केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया गया है, जबकि विदिशा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है।

दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर शनिवार शाम हुई पत्रकार वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने पहली सूची में जारी 195 उम्मीदवारों के नाम बताए। इनमें मध्य प्रदेश के 24 उम्मीदवार भी शामिल हैं। भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत छह सांसदों के टिकट कट गए हैं। भाजपा ने भोपाल से पूर्व महापौर आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, गुना से सांसद डॉ. केपी यादव का टिकट काट कर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम का ऐलान किया गया है। विदिशा से रमाकांत भार्गव का टिकट काटकर शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा ग्वालियर से विवेक नारायण शेजवालकर, सागर से राजबहादुर सिंह और रतलाम से गुमान सिंह डामोर का टिकट कटा है।

भाजपा ने मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर, भिंड से संध्या राय, ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, भोपाल से आलोक शर्मा, सागर से लता वानखेड़े, दमोह से राहुल लोधी, खजुराहो से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सतना से गणेश सिंह, रीवा से जनार्दन मिश्रा, शहडोल से हिमाद्री सिंह, जबलपुर से आशीष दुबे को टिकट दिया है। वहीं, टीकमगढ़ से डॉ. वीरेंद्र खटीक, सीधी से राजेश मिश्रा, बैतूल से दुर्गादास उइके, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, नर्मदापुरम दर्शन सिंह चौधरी, राजगढ़ से रोड़मल नागर, देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी, खरगौन से गजेन्द्र पटेल, खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल, मंदसौर से सुधीर गुप्ता और रतलाम से अनीता नागर सिंह चौहान को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा ने मुरैना, दमोह, नर्मदापुरम, सीधी और जबलपुर सीट से उम्मीदवार बदले हैं, क्योंकि मुरैना से पिछली बार सांसद बने नरेन्द्र सिंह तोमर फिलहाल मप्र विधानसभा के अध्यक्ष हैं। जबकि दमोह से प्रह्लाद सिंह पटेल, नर्मदापुरम उदय प्रताप सिंह, सीधी से रीति पाठक और जबलपुर से राकेश सिंह इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्वाचित हुए हैं। इनमें प्रह्लाद सिंह पटेल, उदय प्रताप सिंह और राकेश सिंह राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं, जिनमें 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए 28 सीटों पर कब्जा किया था। एकमात्र छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के खाते में गई थी। छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ माना जाता है और यहां से उनके पुत्र नकुलनाथ जीते थे। भाजपा ने अब पहली सूची में 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, जबकि पांच सीटों- छिंदवाड़ा, इंदौर, उज्जैन, बालाघाट, धार पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं।

इस खबर को भी पढ़ेंः-भुवनेश्वर में सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा, कार पर बम से हमले

Share this news

About admin

Check Also

नेपाल में 7.1 तीव्रता का भूकंप, भारत में भी महसूस किए गए झटके

नई दिल्ली। पड़ोस देश नेपाल में मंगलवार सुबह एकबार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *