Home / National / ओडिशा के आरपीएफ जवान ने कोरोना फोबिया के कारण जान देने की कोशिश की

ओडिशा के आरपीएफ जवान ने कोरोना फोबिया के कारण जान देने की कोशिश की

  • कोरोना पाजिटिव होने के संदेह में रेल ओवरब्रिज से रेलवे ट्रैक पर कूदा

  • बुरी तरह से हुआ घायल, खड़गपुर रेल अस्पताल में कराया गया भर्ती

  • खड़गपुर रेल मंडल के कुल नौ जवान हो गए हैं कोरोना पाजिटिव

रघुनाथ प्रसाद साहू, खड़गपुर

ओडिशा निवासी तथा यहां तैनात एक आरपीएफ जवान ने खड़गपुर शहर के सीएमई गेट के पास रेल ट्रैक पर ओवरब्रिज से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. उसे खड़गपुर रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पता चला है कि खड़गपुर के डाग स्क्वाड में कार्यरत जवान को कुछ दिनों पहले सीने में दर्द व कुछ अन्य शिकायत हुई तो वह डाक्टर के पास इलाज भी कराया, पर उसे शक था कि वह कोरोना पीड़ित है. इन सबके बीच  आज दोपहर अपने साथियों के साथ वह कहीं जा रहा था कि अचानक सीएमई गेट के पास रेल ओवरब्रिज से रेलवे ट्रैक पर कूद गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. जवान को साथियों ने रेस्क्यू कर उसे रेल मुख्य अस्पताल ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पता चला है कि जवान ओडिशा का रहने वाला है. आरपीएफ खड़गपुर के डीएससी विवेकानंद नारायण ने बताया कि जवान पीके साहू को कोरोना फोबिया हो गया था, जिससे वह डिप्रेसन में चला गया था, जिससे यह दुखद घटना घटी है. ज्ञात हो कि खड़गपुर रेल मंडल के कुल नौ जवान कोरोना पाजिटिव हो गए हैं, जिससे इलाके को सील कर दिया गया है, जबकि घाटाल में भी एक व्यक्ति गुरुवार को कोरोना पाजिटिव पाया गया था.

इधर, ओडिशा में खबर है कि बंगाल से आने वाले अधिकांश लोग कोरोना पाजिटिव पाये जा रहे हैं. इससे बंगाल और ओडिशा सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. सीमा पर आने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है. इन दिनों भद्रक, बालेश्वर और जाजपुर जिलों में कोरोना पाजिटिव के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है. कोरोजा पाजिटिव पाये गये लोगों की ट्रैवेल हिस्ट्री पश्चिम बंगाल से जुड़ी हुई है.

Share this news

About desk

Check Also

भाजपा का आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा-देशविरोधी ताकतों के साथ हैं केजरीवाल

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) पर निशाना साधते हुए कहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *