मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर 14.90 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन के साथ एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने शुक्रवार को महिला को 14 दिनों तक डीआरआई की कस्टडी में भेज दिया है।
डीआरआई सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि केनिया से कोकीन सहित एक महिला के मुंबई आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी आधार पर डीआरआई टीम मुंबई एयरपोर्ट पर 28 दिसंबर को निगरानी कर रही थी। नैरोबी से आई एक महिला को शक के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर रोका और उसके सामान की तलाशी लेने पर 1,490 ग्राम कोकीन मिली, जिसका बाजार मूल्य 14.90 करोड़ रुपये है। महिला ने कोकीन एक हेयर कंडीशनर की बोतल और एक बॉडी वॉश बोतल के अंदर छिपाया था।
इसके बाद डीआरआई की टीम ने महिला को एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने आज महिला को 14 दिनों तक डीआरआई की कस्टडी में भेज दिया गया है। डीआरआई की टीम ड्रग्स आपूर्ति श्रृंखला की आगे की कड़ियों का पता लगाने के लिए गहन छानबीन कर रही है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
