नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी राज्य की चारों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी।
शुक्ला ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज पार्टी आलाकमान के साथ राज्य कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। हम पूरी तैयारी के साथ लोकसभा चुनाव में जाएंगे और राज्य की चारों सीटों पर जीत हासिल करेंगे।
शुक्ला ने कहा कि आज सभी ने मिलकर यह तय किया है कि हम कांग्रेस सरकार की योजनाएं और कार्यक्रम जन-जन तक लेकर जाएंगे। कांग्रेस पार्टी पूरे उत्साह के साथ आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी और सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
