जम्मू। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप में फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार दोपहर 3 बजकर 48 मिनट पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, पुंछ, किश्तवाड़ सहित ज्यादातर हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर के साथ ही भूकंप के यह झटके लद्दाख में भी आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई है। इसका केंद्र लद्दाख का कारगिल बताया गया है।
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों तथा अन्य इमारतों से बाहर निकल आए और काफी समय तक बाहर ही रहे। हालांकि, अभी तक इन झटकों से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
साभार – हिस