नई दिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन्स विद इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटीज (दिव्यांगजन), सिकंदराबाद की ओर से ऑटिज्म के आकलन के लिए दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला 11-12 दिसंबर को डीएआईसी, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अनुसार इस कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य आईएसएए टूल के उपयोग में पेशेवरों को प्रशिक्षण प्रदान करना है। कार्यशाला के लिए देश से 82 प्रतिभागी और अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, न्यूजीलैंड, कुवैत, अबू धाबी, दुबई, बांग्लादेश और भूटान सहित 9 देशों के 18 प्रतिभागी पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं।
साभार -हिस