नई दिल्ली। विदेश एवं शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह 30 नवंबर से 02 दिसंबर तक मलेशिया की आधिकारिक यात्रा करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य भारत-मलेशिया की उन्नत रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाना है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार अपनी यात्रा के दौरान राज्यमंत्री के अपने समकक्ष सहित मलेशियाई सरकार के कई मंत्रियों से मिलने की उम्मीद है। वे 01 दिसंबर को पहले जीओपीआईओ (भारतीय मूल के लोगों के वैश्विक संगठन) अंतरराष्ट्रीय व्यापार शिखर सम्मेलन और एक्सपो के उद्घाटन में भी शामिल होंगे। 02 दिसंबर को जीओपीआईओ का अंतरराष्ट्रीय व्यापार उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह होगा।
राजकुमार रंजन भारतीय उच्चायोग, कुआलालंपुर में भारतीय श्रमिक संसाधन केंद्र का उद्घाटन करेंगे। वह मलेशिया में भारतीय श्रमिकों सहित भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे। वे कुआलालंपुर के ललित कला मंदिर में ‘भक्ति-संगीतमय’ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
साभार -हिस