नई दिल्ली। खान मंत्रालय बुधवार को खनिजों की पहली किश्त की नीलामी की शुरुआत करेगा। इस पहली नीलामी प्रकिया का शुभारंभ केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी करेंगे। पहली नीलामी में पूरे देश में फैले 20 खनन प्रखंडों की नीलामी की जानी है, जिनमें रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण खनिजों के भंडार हैं ।
खान मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि यह नीलामी एक पारदर्शी और दो चरण वाली आरोही फॉरवर्ड नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। पात्र बोलीदाता का चयन उनके द्वारा उद्धृत किए गए खनिज के मूल्य के उच्चतम प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा। निविदा दस्तावेज़ की बिक्री की शुरुआत 29 नवंबर से शुरू होगी।
प्रवक्ता ने कहा कि इसी वर्ष 17 अगस्त एमएमडीआर अधिनियम में एक संशोधन के माध्यम से 24 खनिजों को महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों के रूप में अधिसूचित किया गया था। इस तरह की नीलामी से जुटाया गया राजस्व राज्य सरकारों को भी मिलेगा। इससे देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, राष्ट्रीय सुरक्षा में वृद्धि होगी।
साभार -हिस