Home / National / प्रधानमंत्री मथुरा के ब्रज रज उत्सव में गुरुवार को करेंगे शिरकत
PM_Modi सीएए

प्रधानमंत्री मथुरा के ब्रज रज उत्सव में गुरुवार को करेंगे शिरकत

मथुरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मथुरा जिले में आयोजित ब्रज रज उत्सव में गुरुवार शाम को शामिल होंगे। ब्रज तीर्थ विकास परिषद की तरफ से आयोजित यह उत्सव इस बार पूर्णरूप से मीराबाई को समर्पित किया गया है। मीराबाई का 525वां जन्म महोत्सव भी इसमें मनाया जाएगा। वहीं देवोत्थान एकादशी पर श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते प्रधानमंत्री का श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है।

जिला प्रशासन के मुताबिक प्रधानमंत्री लगभग साढ़े 3 घंटे ब्रजभूमि में रहेंगे। देवोत्थान एकादशी पर श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते प्रधानमंत्री का श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है। नरेन्द्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री चौथी बार मथुरा आ रहे हैं। वह 3.50 बजे आगरा एयरपोर्ट से मथुरा के लिए हेलीकाप्टर से उड़ान भरेंगे। 4.15 बजे उनका हेलीकाप्टर सेना के परिसर में स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से वह कार से मथुरा के धौली प्याऊ स्थित रेलवे मैदान में आयोजित मीराबाई के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मीराबाई पर आधारित नृत्य नाटिका फिल्म अभिनेत्री एवं स्थानीय सांसद हेमामालिनी प्रस्तुत करेंगी। नृत्य नाटिका करीब डेढ़ घंटे की है। प्रधानमंत्री को मीराबाई पर आधारित करीब 05 मिनट की डाक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी। प्रधानमंत्री का करीब 40 मिनट का संबोधन होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
तीन घंटे तक कार्यक्रम में रहने के बाद प्रधानमंत्री शाम 7.40 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे और फिर यहां से हेलीकाप्टर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के पहले वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर, मदन मोहन मंदिर, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान और द्वारकाधीश मंदिर जाने का कार्यक्रम था। गुरुवार को देवोत्थान एकादशी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी। वैवाहिक समारोह भी बड़ी संख्या में हैं। इसे देखते हुए दो दिन पहले एसपीजी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं और जिला प्रशासन के साथ केवल जन्मस्थान के दर्शन पर सहमति बनी थी, लेकिन अब जन्मस्थान जाने का कार्यक्रम शामिल नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि सड़क पर उमड़ने वाली भीड़ और प्रधानमंत्री के दौरे से श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।
साभार -हिस

Share this news

About admin

Check Also

ऑपरेशन सिंदूर के सशस्त्र बलों के समर्थन में आया बॉलीवुड, कलाकारों ने साझा किए एकजुटता के संदेश

नई दिल्ली। पहलगाम आंतकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के सफल ऑपरेशन सिंदूर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *