भारतीय दंड संहिता की धारा 120(बी)/457/386/352/420 के तहत एक प्राथमिकी 503/23 दर्ज
गुवाहाटी (असम)। नकली सोना के कारोबार में शामिल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आज बताया कि बीती रात तीनों की गिरफ्तारी लखीमपुर जिले के बंगालमारा से की गई। इन तीनों पर गुवाहाटी के एक निजी होटल में नकली सोना बेचने का आरोप है। गिरफ्तार तीनों पिता-पुत्र बताए गए हैं।
इस खबर को भी पढ़ेंः-विश्व कप फाइनल में स्टेडियम में दिखेगी अद्भुत अनुभूति
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने एक माह पहले गुवाहाटी के पलटन बाजार के एक होटल में तीन लाख 50 हजार रुपए का इसे बेचा था। इसको खरीदकर ठगे गए व्यक्ति ने पलटन बाजार थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 120(बी)/457/386/352/420 के तहत एक प्राथमिकी 503/23 दर्ज करवाई थी। पुलिस ने होटल में लगे सीसी कैमरे की फुटेज की सहायता से नकली सोने के इन कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें गिरफ्तार कर पलटन बाजार थाने को आगे की कानूनी कार्रवाई करने के लिए सौंप दिया गया है।
इस खबर को भी पढ़ेंः-स्वयंभू खालिस्तानी नेता पन्नू ने विश्वकप फाइनल मैच रोकने की धमकी दी
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
