नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि देश में लगातार आर्थिक विषमताएं बढ़ रही हैं। इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है लेकिन ये सरकार इस बात को मानने के लिए राजी नहीं है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को एक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार का हवाला देते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर बर्बाद हो रहा है। कोरोना काल के बाद दो साल में 40,175 मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां बंद हो गई हैं। इसके बावजूद प्रधानमंत्री को इसकी परवाह नहीं है। वह अपने भाषण के दौरान इन मुद्दों पर बात नहीं करते हैं।
रमेश ने आज एक्स पर लिखा कि देश में बड़ी कंपनियां बढ़ रही हैं और छोटी कंपनियां खत्म हो रही हैं। इससे हमारी वह बात, जो हम भारत जोड़ो यात्रा के समय से ही लगातार कह रहे हैं, एक बार फिर सही साबित होती है कि मोदी सरकार में देश में आर्थिक विषमताएं तेजी से बढ़ी हैं।
साभार -हिस