जोधपुर। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को जोधपुर में कहा कि टेक्नोलॉजी का उपयोग करके ज्ञान को गुणात्मकता परिवर्तन करना समय विश्व और भारत की आवश्यकता है। हम विश्व गुरु बनना चाहते हैं और यह क्षमता हमारे बीच है।
गडकरी ने हाउसिंग बोर्ड में 18 ई सेक्टर में सांवरलाल ऑरिस्टयोपैथ चैरिटेबल संस्थान में गोवर्धन पाराशर की प्रतिमा का अनावरण किया। गडकरी ने कहा कि मेरा भाषण यू-ट्यूब पर अपलोड होता है तो लोग खूब देखते हैं, मैं तीन लाख रुपये यू-ट्यूब से कमाता हूं। उन्होंने कहा कि मैं किसानों द्वारा तैयार इथेनोल की कार में घूमता हूं। राजनीति की बात कम करता हूं। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पूर्व नरेश गजसिंह, विधायक मनीषा पंवार, सूर्यकांता व्यास, महापौर दक्षिण व उत्तर वनिता सेठ और कुंती देवड़ा मौजूद थीं।
तत्पश्चात् गडकरी जोधपुर शहर विधानसभा के पूर्व विधायक कैलाश भंसाली के निधन पर उनके परिवार से मिलने पहुंचे।
साभार -हिस