Home / National / नवीन पटनायक ने दिया 2024 में गठबंधन का संकेत

नवीन पटनायक ने दिया 2024 में गठबंधन का संकेत

  • इंडिया नहीं एनडीए को पहली पसंद बताया

  •  नरेंद्र मोदी के मुरीद नवीन पटनायक ने की जमकर की तारीफ

  • एनडीए सरकार को 10 में से दिए आठ अंक

हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर।

ओडिशा के मुख्यमंत्री तथा बीजू जनता दल के सुप्रीमो नवीन पटनायक ने 2024 में होने वाले चुनाव से पहले गठबंधन के लिए इशारों ही इशारों में संकेत देते हुए निमंत्रण भी दे दिया। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर किसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से रविवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की प्रशंसा की, उससे यह संकेत मिल रहा है कि वह आम चुनाव में गठबंधन को तैयार हैं। 2024 में होने वाले लोकसभा और ओडिशा विधानसभा के चुनावों से पहले मुख्यमंत्री तथा बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक रविवार को खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद दिखे। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर नवगठित इंडिया गठबंधन को झटका देते हुए इसके मुकाबले नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के लिए अपनी प्राथमिकता का संकेत दिया है।

रविवार को नवीन पटनायक ने मोदी सरकार को 10 में से 8 रेटिंग दी। इसके साथ ही नवीन ने विदेश नीति और भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए उठाए गए कदमों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। नवीन ने एक साहित्यिक उत्सव में एक संवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि विदेश नीति और कई अन्य मामलों में उन्होंने जो किया है, उसके कारण मैं मोदी सरकार को 10 में से 8 रेटिंग देता हूं। इसके साथ ही इस एनडीए सरकार में भ्रष्टाचार भी कम हुआ है।

उन्होंने इस बात पर भी सहमति जताई कि उनकी सरकार के केंद्र के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध हैं और यह ओडिशा के हित में है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में केंद्र का भागीदार होना महत्वपूर्ण है।

साल 2019 के बाद से नवीन की बीजद का समर्थन एनडीए सरकार के लिए महत्वपूर्ण रहा है, जिसमें हाल ही में संसद में दिल्ली सेवा विधेयक का पारित होना और मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी शामिल है। परिणामस्वरूप बीजद ने भाजपा और कांग्रेस से समान दूरी की नीति का दावा करते हुए रणनीतिक रूप से भाजपा की ओर झुकाव किया है।

भाजपा का केंद्रीय नेता अक्सर नवीन पटनायक की प्रशंसा करते रहते हैं। इससे कयास लगाया जा रहा है कि दोनों दलों के बीच की नजदीकियां और करीब आ सकती हैं।

Share this news

About admin

Check Also

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी कल राष्ट्रीय अभियान “#अब कोई बहाना नहीं” का शुभारंभ करेंगी

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी कल 25 नवंबर को रंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *