Home / National / जी-20 में विश्व नेताओं का स्वागत किया

जी-20 में विश्व नेताओं का स्वागत किया

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने किया स्वागत

जी-20 शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंचने वाले प्रमुख नेताओं में विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक एवं चेयरमैन क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक नगोजी ओकोंजो-इवीला शामिल थे।

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।

राष्ट्रपति ने एक्स पोस्ट में कहा कि नई दिल्ली में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले जी20 देशों के सभी प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों, अतिथि देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों का हार्दिक स्वागत है।

उन्होंने कहा कि भारत की जी20 प्रेसिडेंसी थीम, ”वसुधैव कुटुंबकम- एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य”, टिकाऊ, समावेशी और मानव-केंद्रित विकास के लिए वैश्विक रोडमैप है। मैं जी20 शिखर सम्मेलन के प्रतिभागियों को इस दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में उनके प्रयासों में सफलता की कामना करती हूं।

भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक नई दिल्ली में शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल ‘भारत मंडपम’ में विश्व बैंक अध्यक्ष अजय बंगा और क्रिस्टालिना जॉर्जीवा सहित विश्व नेताओं का शनिवार को गर्मजोशी से स्वागत किया।

प्रधानमंत्री ने दिल्ली के प्रगति मैदान में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आयोजन स्थल भारत मंडपम पर पहुंचने वाले सभी प्रमुख नेताओं का स्वागत किया। जी-20 शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंचने वाले प्रमुख नेताओं में विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक एवं चेयरमैन क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक नगोजी ओकोंजो-इवीला शामिल थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत मंडपम के स्थान पर खड़े होकर विश्व नेताओं का स्वागत किया, उसके ठीक पीछे 13वीं शताब्दी की सुप्रसिद्ध कलाकृति कोणार्क चक्र की प्रतिकृति स्थापित की गई है। इस चक्र को समय, प्रगति और निरंतर परिवर्तन का प्रतीक माना जाता है। नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर तक चलेगी।

वैश्विक विश्वास की कमी को कम करें – मोदी

 

Share this news

About admin

Check Also

विहिप के 60 वर्ष: उपलब्धियां व चुनौतियाँ 

नई दिल्ली,देश की राजनैतिक स्वतंत्रता के पश्चात कथित सेक्युलर वाद के नाम पर हिन्दू समाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *