जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से मनाए जा रहे सितंबर स्पंदन में कला प्रेमी साहित्य, संगीत और सिनेमा से सराबोर कार्यक्रमों का हिस्सा बन सकेंगे। इसी कड़ी में कला संसार मधुरम के अंतर्गत 10 सितंबर को कार्यक्रम सुरेश वाडकर म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जा रहा है। मध्यवर्ती में शाम 7.30 बजे से प्रसिद्ध गायक सुरेश वाडकर (पद्मश्री अलंकृत) अपने मधुर गीतों से समां बांधेंगे। आयोजन में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर शामिल हो सकेंगे। जवाहर कला केन्द्र के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर म्यूजिकल नाइट की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सुरेश वाडकर ने बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के गीतों में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा है। शास्त्रीय गायन में भी उन्हें महारत हासिल है। फिल्म पहेली में वृष्टि पड़े टापुर टुपुर गीत के साथ उन्होंने सफर शुरू किया। उन्होंने मशहूर संगीत निर्देशकों के साथ काम किया। संगीत प्रेमियों के पसंदीदा गीतों की फेहरिस्त में आज भी सुरेश वाडकर के मोहब्बत है क्या चीज़, मेरी किस्मत में तू नहीं शायद, ऐ जिंदगी गले लगा ले, लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है,चप्पा-चप्पा चरखा चले जैसे गीत शामिल है।
tweet Follow @@IndoAsianTimes