-
सभी जगह सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है मतगणना
नई दिल्ली। देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज आने की संभावना है। सभी जगह सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। यह जानकारी निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने दी। शुरुआती एक घंटे की मतगणना के बाद प्रारंभिक रुझान आने की उम्मीद जताई जा रही है।
झारखंड की डुमरी सीट जगरनाथ महतो (जेएमएम), केरल की पुथुपल्ली ओमान चांडी (कांग्रेस), त्रिपुरा की बोक्सानगर समसुल हक (सीपीआईएम), पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी (एससी) बिष्णु पांडे (भाजपा) और उत्तराखंड की बागेश्वर (एससी) चंदन राम दास (भाजपा) के निधन से रिक्त हुई थी। त्रिपुरा की धानपुर सीट भाजपा नेता प्रतिमा भौमिक और उत्तर प्रदेश की घोसी दारा सिंह चौहान के सपा से इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।
मतों की गणना आज काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की जा रही है। मतगणना केंद्रों पर काफी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अशांति न हो सके। मतगणना केंद्रों के बाद सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद है।
tweet Follow @@IndoAsianTimes