Home / National / मुरादाबाद में 12 फीट से अधिक ऊंचाई वाले ताजियों को अनुमति नहीं

मुरादाबाद में 12 फीट से अधिक ऊंचाई वाले ताजियों को अनुमति नहीं

  • मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र का मामला

  • इन 10 गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस बल तैनात

मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र में गुरुवार को चेहल्लुम के मौके पर ताजियों का जुलूस निकाल कर्बला में दफन किया गया। पुलिस ने 10 गांवों में 12 फीट से अधिक ऊंचाई वाले ताजियों को कर्बला ले जाने की अनुमति नहीं दी। इन गांवों में किसी तरह का कोई विवाद न हो इसलिए वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मूंढापांडे प्रभारी ने बताया कि इन गांवों के ताजिये 50 से 60 फीट तक ऊंचे बनाए गए थे।

थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव दौलतपुर अजमतपुर, लालाटीकर, रौंडा में लोगों ने चेहल्लुम के मौके पर ताजियों का जुलूस निकाल कर दौलतपुर अजमतपुर स्थित कर्बला में दफन किया। इसके अलावा आसपास के अन्य गांवों से भी ताजियों का जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल 10 गांवों के ताजिये 12 फीट ऊंचाई से अधिक पाए गए। उन्हें पुलिस ने गांव में ही रोक दिया। इनमें अफजलपुर, करनपुर, अहमदपुर, सीकमपुर पांडे, रामपुर भीला, सरकडा खास, मुनीमपुर नियामतपुर इकरोटिया, खपरैल की मिलक, भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव खैरखाता शामिल हैं।

थाना मूंढापांडे एसओ दीपक मलिक ने बताया कि इन दस गावों के ताजिये 50-60 फीट ऊंचे बनाए गए थे। पहले ही ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनसे 12 फीट से अधिक ऊंचे ताजिये नहीं बनाने को कहा गया था। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि जिन दस गांवों में ऊंचे ताजिये रोके गए हैं, वहां शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

भारत और नेपाल के बीच डिजिटल पेमेंट सर्विस की शुरुआत

Share this news

About admin

Check Also

Land Scammers POLKHOL-1 यूपी में माफियागिरी का नया रूप, लैंड स्कैमर्स सक्रिय

यूपी में माफियागिरी का नया रूप, लैंड स्कैमर्स सक्रिय

अधिकारियों की मिलीभगत से फल-फूल रहा जमीन फर्जीवाड़ा का काम फर्जी दस्तावेजों के सहारे माफियाओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *