जौनपुर। बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार रात काम करके एक बाइक से घर लौट रहे तीन मजदूरों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस गोलीबारी में एक मजदूर की मौत हो गई, दूसरा मजदूर घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वारदात को अंजाम पट्टीदारों ने दिया है।
बदलापुर थाना क्षेत्र के गोदालपुर गांव के निवासी अनिल बिंद, जितेन्द्र एवं एक अन्यपूरालाल गांव में इण्टर लाकिंग का काम करके एक बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में असुआपार गांव के पास दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने इनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गोली से अनिल बिन्द एवं जितेन्द्र घायल हो गये। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में क्षेत्राधिकारी बदलापुर अशोक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
