Home / National / भारत के लिए जी-20 की अध्यक्षता करना एक गौरवशाली क्षणः अनुराग ठाकुर

भारत के लिए जी-20 की अध्यक्षता करना एक गौरवशाली क्षणः अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स में तैयार किए गए अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने मीडिया कर्मियों से कहा कि भारत के लिए जी-20 की अध्यक्षता करना एक गौरवशाली क्षण है। हमने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की थीम पर तैयारी की है। अब तक देश के 60 शहरों में 200 से अधिक बैठकें हुई हैं जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया है।

तैयारियों के बारे में बताते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में 78 स्थानों पर यूएचडी टीवी स्क्रीन और 4000 कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाकचौबंद है। इस प्रतिष्ठित बैठक की रिपोर्टिंग के लिए दुनियाभर के मीडिया संस्थानों से 3000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मीडिया सेंटर में वर्कस्टेशन बनाए गए हैं, वाई-फाई और ब्रॉडबैंड सुविधाएं उपलब्ध हैं। आपात स्थिति के लिए प्राथमिक चिकित्सा से लेकर एम्बुलेंस तक हर सुविधा यहां मौजूद है।
उन्होंने बताया कि शिखर सम्मेलन में आरबीआई ने डिजिटल भुगतान पर एक प्रदर्शनी लगाई है। यह एक अंतरराष्ट्रीय आकर्षण होगा जहां भारत डिजिटल भुगतान में कैसे आगे बढ़ा है इसकी पूरी कहानी प्रदर्शित की गई है। भारत मंडपम में 7000 लोग एक साथ बैठ सकते हैं। यह सिडनी के ओपेरा हाउस से भी बड़ा है। मीडिया सेंटर में कॉन्फ्रेंस के लिए अलग-अलग सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर के नाम नदियों के नाम पर रखे गए हैं। नए भारत की बुलंद तस्वीर यहां देखने को मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने बताया कि भारत एक ऐसा देश है जिसमें समृद्ध कला, संस्कृति और मूल्य हैं। इसके साथ हमारे पास नई तकनीक भी है और सुविधाएं भी हैं।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

विहिप के 60 वर्ष: उपलब्धियां व चुनौतियाँ 

नई दिल्ली,देश की राजनैतिक स्वतंत्रता के पश्चात कथित सेक्युलर वाद के नाम पर हिन्दू समाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *