खोरीबाड़ी। संकट की घड़ी में कोई गरीब भूखा ना सोए, इसको लेकर उत्तर बंग सेवा भारती सिलीगुड़ी तथा आरएसएस के सौजन्य से खोरीबाड़ी प्रखंड के रानीगंज व बिन्नाबाड़ी मंडल के सभी बूथों के जरूरतमंद परिवारों के घर रविवार से खाद्य सामाग्री वितरित किया जा रहा है। विशेष जानकारी देते हुए आरएसएस खोरीबाड़ी खंड के कार्यकारिणी के सदस्य राजेन बर्मन ने बताया कि कोरोना वायरस से निबटने को लेकर लॉकडाउन में गरीब परिवारों के बीच खाद्य समस्याओं के मद्देनजर खास कदम उठाया गया है।
उत्तरबंग सेवा भारती सिलीगुड़ी तथा आरएसएस के तत्वाधान में रानीगंज व बिन्नाबाड़ी मंडल के सभी बूथों के जरूरतमंद परिवारों के घर तक खाद्य सामाग्री वितरित किया जा रहा है। रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल अन्तर्गत कुल 48 बूथों में वितरित किया जाना है। 48 बूथों के अन्तर्गत 700 जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित किया गया है। सभी चिन्हित जरूरतमंद परिवारों के घर घर पहुंच खाद्य सामाग्री दिया जा रहा है।
रविवार से शुरू हुए अभियान में करीब 400 जरूरतमंद परिवारों के बीच 5 किलो ग्राम चावल, दो किलोग्राम आलू, सोयाबीन व बिस्कुट दिया गया है। राजेन बर्मन ने बताया खाद्य सामाग्री वितरण के साथ लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का भी अपील किया जा रहा है। इस अवसर पर शेखर सिंह, निश्टु उरांव, विधान दास, तापस मांझी सहित अन्य लोग मौजूद थे।