कोलकाता। कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में बांग्ला विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र स्वप्नदीप कूंडू की रैगिंग की वजह से हुई मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपितों को लेकर विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार स्नेह मंजू बसु को धमकी भरा पत्र मिला है। इस मामले में सबसे पहले गिरफ्तार किए गए पूर्व छात्र सौरभ चौधरी के नाम का जिक्र करते हुए पत्र में लिखा है कि अगर सौरभ दा को कुछ भी हुआ तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। संयुक्त रजिस्ट्रार संजय गोपाल सरकार को भी यह पत्र मिला है। स्नेह मंजू ने कहा है की धमकी भरे पत्र मिलने के बाद वह डरे हुए हैं और जादवपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
उल्लेखनीय है कि नौ और दस अगस्त की दरम्यानी रात जादवपुर विश्वविद्यालय में रैगिंग की वजह से स्वप्नदीप कुंडू की छत से गिरकर मौत हो गई थी। इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सबसे पहले सौरभ चौधरी को गिरफ्तार किया गया था जो विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
