लोहरदगा। लोहरदगा मंडल कारा में शुक्रवार देर रात छापेमारी की गयी। जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, शौचालय, कारा परिसर की तलाशी ली गयी, जहां से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये। 100 की संख्या में पुलिस के जवानों ने जेल में लगभग तीन घंटे तक छापेमारी की।
छापेमारी को लेकर राज्य स्तर से निर्देश मिला था, जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव, किस्को थाना प्रभारी पॉलीकार्प टोप्पो, भंडारा थाना प्रभारी गौतम कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी पवन कुमार, सनी दास, पूजा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने जेल पहुंचकर छापेमारी की।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
