नई दिल्ली, उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 27 अगस्त से पानीपत-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल के समय में बदलाव किया है। उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि रेलगाड़ी संख्या 14012/14011 दिल्ली-होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस को आगरा कैंट तक यात्रा विस्तार दिये जाने के परिणामस्वरूप रेलगाड़ी संख्या 04450/64464 पानीपत-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल के समय में 27 अगस्त से परिवर्तन किया गया है। 27 अगस्त से यह रेलगाड़ी 4.55 बजे पानीपत से प्रस्थान करेगी और 7.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन दिवाना, समालखा, भोड़वाल माजरी, गनौर, राजलू गढ़ी, संदल कलां, सोनीपत, हरसाना कलां, राठधना, नरेला, होलंबी कलां, खेड़ा कलां, बादली, आदर्श नगर, आजादपुर, सब्जी मंडी, सदर बाजार स्टेशनों पर ठहरेगी।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
