गौतमबुद्ध नगर। पाकिस्तान की सीमा हैदर के बाद अब बांग्लादेश की सोनिया अख्तर अपने एक साल के बच्चे को लेकर नोएडा पहुंच गयी है। सोनिया अख्तर का कहना है कि उसने करीब तीन साल पहले नोएडा के युवक सौरभ कांत तिवारी से शादी की थी। अब वह अपने पति के साथ नोएडा में रहना चाहती है। उसका यह भी कहना है कि शादी के कुछ महीनों बाद सौरभ कांत तिवारी ने उसे अपने साथ रखने से इंकार कर दिया था।
सोनिया ने तिवारी पर यह भी आरोप लगाया कि सौरभ कांत ने भारत में दूसरी महिला से शादी कर ली है। उसने अपने एक साल के बच्चे के साथ वह नोएडा आकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। सोनिया ने पुलिस को बताया कि सौरव कांत तिवारी ने 14 अप्रैल 2021 को उसके साथ बांग्लादेश में शादी (निकाह) किया था। उसके बाद उसे छोड़ कर वह भारत आ गया।
बांग्लादेशी महिला ने ये भी आरोप लगाया कि सौरभ कांत तिवारी पहले से ही शादीशुदा था। सोनिया अख्तर ने बताया कि सौरभ बांग्लादेश में 4 जनवरी 2017 से 24 दिसंबर 2021 तक रहा. वह ढ़ाका में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
