अमर राय, खोरीबारी
पानीघाटा पुलिस पब्लिक मंच के सहयोग से पानीघाटा पुलिस द्वारा खाद्य सामग्री और सब्जी का वितरण किया गया. पानीघाटा थाना क्षेत्र के गांवों में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री एवं सब्जी का वितरण किया गया. पानीघाटा थाना ओसी तपन दास नें कहा कि थाना क्षेत्र के नोलदारा एवं खपरैल गांव के जरूरतमंदों के बीच आज खाद्य सामग्री एवं सब्जी का वितरण किया गया. इस कार्य में पुलिस पब्लिक मंच पानीघाटा ने सहयोग किया है. ज्ञात हो कि पानीघाटा पुलिस के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में अभावी लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. पुलिस के द्वारा इस तरह जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री एवं अन्य सामानों की वितरण से लोगों में पुलिस के प्रति बहुत ही आस्था एवं विश्वास हुआ है. इस दौरान पानीघाटा थाना के अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.