नई दिल्ली, कांग्रेस ने कहा है कि पीएम केयर फंड के बारे में देश को पता होना चाहिए। देश जानना चाहता है कि पीएम केयर फंड में पैसा कहां से आ रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएम केयर फंड में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) और कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के माध्यम से पैसा लिया जा रहा है। इसलिए पीएम केयर फंड को ”सूचना का अधिकार” (आरटीआई) के दायरे में लाया जाना चाहिए, जिससे देश इस पैसे के बारे में जान सके।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस इससे पहले भी पीएम केयर फंड को लेकर सवाल उठाती रही है। कांग्रेस आरोप लगाती रही है कि पीएम केयर फंड में चीन की ब्लैक लिस्टेड कंपनियों से पैसा लिया गया है।
साभार -हिस