सैफई। आज हम दोबारा 15 अगस्त पर वहीं खड़े हैं, क्या हमारे देश के गरीबों और किसानों की आय दोगुनी हो गई? क्या करोड़ों नौजवानों को नौकरी मिल गई? आज जिस तरह से महंगाई है यह हमारे देश के लिए चिंता का विषय है।
यह बातें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए सैफई में ध्वजारोहण कर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही। उन्होंने देश और प्रदेश की जनता को स्वतंत्रता की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी पहचान यह है कि हम मानवतावादी लोग हैं। हम लोगों के बीच में भाईचारा, एकजुटता, गंगा-जमुनी तहजीब है। हमेशा हम लोगों ने कहा है हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब लोग हैं भाई-भाई। अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी देखना चाहिए, वो हमसे पहले उदाहरण बने हैं परिवारवाद के। परिवारवाद अगर किसी ने अपनाया है तो वह है बीजेपी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
