श्रीनगर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार सुबह आतंकवाद से जुड़े एक मामले में कुलगाम और पुलवामा में पांच अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की।
जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से कुलगाम और पुलवामा में 5 अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार सुबह छापेमारी शुरू की जो अभी भी जारी है। इस दौरान मुठभेड़ में मारे गए हिज्ब कमांडर उमर गनी के कुलगाम स्थित घर पर भी छापेमारी की जा रही है।
अधिकारियों ने कहा कि आतंकवाद मामले आरसी 5/2022 के संबंध में यह छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह मामला भौतिक और साइबर स्पेस दोनों में एक साजिश रचने और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों द्वारा जम्मू-कश्मीर में चिपचिपे बम, आईईडी और छोटे हथियारों के साथ हिंसक आतंकवादी हमले करने की योजना से संबंधित है।
ये योजनाएं इन आतंकवादी संगठनों द्वारा स्थानीय युवाओं और भूमिगत कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए आतंक और हिंसा के कृत्यों को अंजाम देने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
