नई दिल्ली, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) सम्बद्ध इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स, ब्रुसेल्स का राष्ट्रीय महाधिवेशन 26-27 अगस्त 2023 को जयपुर की निम्स यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को एनयूजेआई के अध्यक्ष रास बिहारी ने दी।
जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की मेजबानी में आयोजित सम्मेलन में देशभर के 1500 से ज्यादा पत्रकार हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, मीडिया काउंसिल और मीडिया कमीशन के गठन को मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। पत्रकारों के उत्पीड़न, अखबारों और चैनलों से अवैध छंटनी व मीडिया जगत के सभी मुद्दों पर चर्चा करके आंदोलन छेड़ने की रणनीति बनाई जाएगी।
एनयूजेआई के अध्यक्ष रास बिहारी, महासचिव प्रदीप तिवारी, उपाध्यक्ष विमलेश शर्मा, एनयूजे कार्यकारिणी सदस्य व जार के पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व महासचिव व कार्यकारिणी सदस्य संजय सैनी, जार के महासचिव भाग सिंह, जार जयपुर ग्रामीण के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने निम्स यूनिवर्सिटी जयपुर में आयोजन स्थल दौरा करने के बाद एक पत्रकार सम्मेलन में बताया कि यह राष्ट्रीय महाधिवेशन 2018 के बाद आयोजित किया जा रहा है।
साभार -हिस