नई दिल्ली, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यभर में बारिश, रायगढ़ जिले में भूस्खलन और मुंबई में पुनर्विकास परियोजनाएं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा, “मैं और मेरा परिवार प्रधानमंत्री मोदी से मिले। उन्होंने हमें अपना काफी समय दिया और मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।” प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए शिंदे के साथ उनकी पत्नी लता शिंदे, पिता संभाजी शिंदे, बेटा श्रीकांत, बहू रुशाली और पोता रुद्राक्ष भी पहुंचे थे।
शिंदे ने कहा कि हमने महाराष्ट्र में अत्यधिक वर्षा की स्थिति, रायगढ़ जिले के इरशालगढ़ भूस्खलन, राज्य में चल रही परियोजनाओं और मुंबई में पुनर्विकास परियोजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों को घर उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दी है। इसके बाद मुख्यमंत्री शिंदे गृहमंत्री अमित शाह से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात करेंगे।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
