नई दिल्ली, राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष नियम 267 के तहत चर्चा की मांग कर रहा था। हंगामे को देखते हुए कार्यवाही को स्थगित किया गया।
स्थगन के बाद अपराह्न 02 बजे राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर सभापटल पर परिपत्र रखे गए। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सदन में सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 में संशोधन करने के लिए सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश किया। इसी बीच मणिपुर मुद्दे पर हंगामा जारी रहा।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्होंने सुबह ही मणिपुर घटना पर नियम 267 के तहत चर्चा की मांग की थी। इसके बाद सभापति ने सदन को व्यवस्थित किए जाने और सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है। हंगामे को जारी देख उन्होंने कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया।
साभार -हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times