Home / National / अयोध्या में श्री रामलला जी ने नया आसन ग्रहण किया

अयोध्या में श्री रामलला जी ने नया आसन ग्रहण किया

  • श्री रामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण का प्रथम चरण पूर्ण हुआ

अयोध्या. अयोध्या में श्री रामलला जी ने आज अपना नया आसन ग्रहण किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जी ने रामलला के विग्रह को जन्मभूमि से लाकर नये बनाये गये भवन में ब्रह्म मुहूर्त में चाँदी के सिंहासन पर विराजमान किया। मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजन हुआ। भगवान के वस्त्र बदले गये, आरती हुई तथा दर्शन प्रारम्भ हुए। इस प्रकार श्री रामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण का प्रथम चरण आज पूर्ण हुआ।

इस परम् पावन अवसर पर पूज्य महंत कमलनयन दास जी, महंत सुरेशदास जी, महंत दिनेंद्रदास जी, महंत शशिकांतदास जी, चंपत राय जी, बिमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र जी, डाक्टर अनिल मिश्रा जी के साथ समस्त प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में 11 लाख रुपए का एक चेक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को मुख्यमन्त्री जी ने अपने स्वयं के बैंक खाते से भेंट किया।

नया भवन जर्मन एवं इस्टोनिया पाइन से बना है, मन्दिर की लम्बाई २४ फ़ीट, चौड़ाई १७ फ़ीट व ऊँचाई १९ फ़ीट है। इसके ऊपर ३५ इंच का शिखर है। यह लकड़ी सभी मौसम में एक समान रहेगी।

Share this news

About desk

Check Also

नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज

पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *