नई दिल्ली. कोरोना वायरस के प्रसार और देश भर में लॉक डाउन को ध्याजन में रखते हुए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नूय) ने जून 2020 टर्म-एंड परीक्षा के लिए फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि बिना किसी प्रकार के विलम्बढ शुल्कस के 30 अप्रैल 2020 तक बढ़ा दी है। शिक्षार्थी जून टीईई परीक्षा के फॉर्म इग्नूअ की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जमा करा सकते हैं। इससे पहले विश्वहविद्यायल ने नोवेल कोरोना कोविड-19 के लिए ऐहतियाती उपाय के तौर पर देश भर में अपने समस्त। क्षेत्रीय केंद्रों/ शिक्षार्थी सहायता केंद्रों (एलएससी) में शिक्षार्थी सहायता सेवा संबंधी गतिविधियों के 31 मार्च 2020 तक स्थोगित हो जाने के पश्चामत असाइनमेंट जमा कराने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 तक बढ़ा दी थी।
Home / National / इग्नूम ने टीईई परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा कराने की तिथि बिना विलम्बर शुल्क0 के 30 अप्रैल तक बढ़ाई
Check Also
भाजपा का आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा-देशविरोधी ताकतों के साथ हैं केजरीवाल
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) पर निशाना साधते हुए कहा …