
खोरीबाड़ी । कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी स्कूलों को बंद किए जाने के पश्चात खोरीबाड़ी नक्सलबाड़ी प्रखंडों के सभी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के अभिवावक के बीच एमडीएम के तहत खाद्य पदार्थ वितरित कि जा रहा है। इस संबंध में खोरीबाड़ी बीडीओ योगेश चंद्र मंडल ने बताया कि प्रखंड अन्तर्गत सभी हाई स्कूलों के वर्ग अष्टम के बच्चों सहित सभी प्राइमरी व एसएसके में अध्ययनरत बच्चों के अभिवावक को दो किलो चावल तथा दो किलो आलू वितरित किया जा रहा है।

चक्करमाड़ी स्थित रामजनम प्राइमरी स्कूल के टीआईसी अम्बुज कुमार राय ने बताया कि स्कूल में अध्ययनरत सभी बच्चों के अभिवावक को दो किलो चावल व दो किलो आलू दिया जा रहा है। स्कूल में अध्ययनरत सभी बच्चों के अभिवावक पहुंच चावल व आलू ले रहे हैं। नक्सलबाड़ी बीडीओ बापी धर ने बताया कि प्रखंड अन्तर्गत 154 स्कूलों में दो किलो चावल तथा दो किलो आलू वितरित किया जा रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
