-
फीडिंग इंडिया जोमैटो ने ली जिम्मेदारी,संयुक्त पर्यटन सचिव ने फीता काटकर किया शुभारंभ
ऋषिकेश, उत्तराखंड सरकार के चार धामों में आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को किफायती दर पर स्वच्छ खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की घोषणा के चलते चार धाम के मुख्य द्वार ऋषिकेश के ट्रांजिट कैंप में फीडिंग इंडिया बाई जोमैटो के सहयोग से सस्ती रसोई (केदारनाथ जी यात्री भोजनालय) का शुभारंभ राज्य सरकार के संयुक्त पर्यटन सचिव योगेंद्र सिंह गंगवार ने फीता काटकर किया।
शनिवार को ट्रांजिट कैंप में प्रारंभ की गई सस्ती दर पर रसोई का उद्घाटन करने के उपरांत योगेंद्र गंगवार ने उपस्थिति से कहा कि राज्य सरकार ने चार धामों पर आने वाले यात्रियों को सस्ते दर पर खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए घोषणा की थी। इसके अनुपालन में फीडिंग इंडिया बाई जोमैटो ने इस सेवा को देने के लिए पहल की है, जिसके अंतर्गत वह चारों धामों में यात्रियों को सस्ते दर पर खाने-पीने के साथ शीतलपेय भी उपलब्ध कराएंगे।
इस दौरान फीडिंग इंडिया बाई जोमैटो के अंजनी कुमार जाजोदिया ने बताया कि चारों धामों में उनकी संस्था की ओर से किफायती दर शुद्ध और वैष्णव भोजन यात्रियों को उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि उन पर आर्थिक बोझ न पड़े। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने चारों धाम की यात्रा इस प्रकार की खाने पीने की उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश दिए हैं।
जाजोदिया ने बताया कि उनकी संस्था ने पूरे भारत में कुपोषण मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत उनकी संस्था रात को भूखे सोने वाले लोगों की भुखमरी की समस्या को दूर करने के लिए निरंतर रूप से खाने का वितरण कर रही है। इसी के साथ उनकी संस्था बच्चों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा देने का कार्य भी कर रही है। इसके अतिरिक्त उनकी संस्था समाज सेवा के लिए अनेक कार्य कर रही है। इस प्रकार के कार्य की प्रेरणा देवी शक्ति से प्राप्त हो रही है। इस अवसर पर अन्य लोग भी उपस्थित थे।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
