Home / National / इतिहास के पन्नों में 02 अप्रैलः भारत ने जीता क्रिकेट वर्ल्ड कप
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

इतिहास के पन्नों में 02 अप्रैलः भारत ने जीता क्रिकेट वर्ल्ड कप

देश-दुनिया के इतिहास में 02 अप्रैल की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख का महत्व क्रिकेट के लिहाज से भारत के लिए महत्वपूर्ण है। भारत ने 2011 में 2 अप्रैल को ही वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। महेंद्र सिंह धोनी ने फाइनल में 91 रन की नाबाद पारी खेली और भारत को जीत दिलाई। इससे 28 साल पहले 1983 में भारत ने कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था।

फाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। महेला जयवर्धने ने नाबाद 103 रन बनाए। संगकारा ने 48 गेंदों में 67 रन की पारी खेली। श्रीलंका ने 50 ओवर में छह विकेट पर 274 रन बनाए थे। जहीर खान और युवराज सिंह ने दो-दो विकेट लिए। टारगेट का पीछा करने में वीरेंद्र सहवाग (0) और सचिन तेंदुलकर (18) जल्दी आउट हो गए। गौतम गंभीर ने 122 गेंदों में शानदार 97 रन की पारी खेली। युवराज सिंह से पहले आए धोनी ने नाबाद 91 रन बनाए और चौथे विकेट के लिए गंभीर के साथ 109 रन जोड़े। भारत को जीत के लिए 11 गेंदों पर 4 रन चाहिए थे, तब धोनी ने सिक्स लगाया और कप को भारत के नाम कर दिया।
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1559ः इटली के जेनोआ क्षेत्र से यहूदियों को निकाला गया।

1679ः मुगल शासक अकबर ने जजिया कर समाप्त किया।

1745ः ऑस्ट्रिया और बवेरिया ने शांति संधि पर हस्ताक्षर किया।

1767ः यीशु की सोसाइटी का स्पैनिश साम्राज्य और नेपल्स के साम्राज्य में दमन।

1860ः ट्यूरिन में पहली इटली की संसद की बैठक शुरू।

1902ः लॉस एंजिल्स में पहला मोशन पिक्चर थियेटर खुला।

1912ः टाइटैनिक जहाज के समुद्री परीक्षण की शुरुआत।

1921ः अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपने सापेक्षता के सिद्धांत (थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी) विषय पर न्यूयॉर्क शहर में व्याख्यान दिया।

1935ः ग्रेट ब्रिटेन के रॉबर्ट वॉटसन-वॉट ने पहली व्यवहारिक रडार प्रणाली तैयार की।

1940ः ब्रिटेन और डेनमार्क ने व्यापारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

1941ः जर्मन और इतालवी सेना ने अंग्रेजों को अजदबिया शहर से खदेड़ा।

1984ः अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा मिशन सोयूज टी-11 के तहत अंतरिक्ष में ने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने।

1989ः फिलिस्तीन मुक्ति संगठन के नेता यासर अराफात राष्ट्रपति निर्वाचित।

1997ः सुूमिता सिन्हा ने अपने ऊपर से 3,200 किलोग्राम भार के ट्रक को पार करने की अनुमति देकर रिकॉर्ड स्थापित किया।

2001ः नेपाल में माओवादी विद्रोहियों ने 35 पुलिस अफसरों की हत्या की।

2007ः सोलोमन द्वीप में शक्तिशाली सुनामी।

2013ः बर्मा के यांगून शहर में एक मस्जिद के अंदर भीषण आग लगने से 13 बच्चों की जलकर मौत।

2015ः केन्या के गारिसा यूनिवर्सिटी में बंदूकधारियों के हमले में 140 लोग मारे गए।

2017ः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में देश की सबसे लंबी चेनानी-नाशरी सड़क सुरंग राष्ट्र को समर्पित की।

जन्म

1969ः प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अजय देवगन।
1981ः प्रसिद्ध हास्य कलाकार कपिल शर्मा।
निधन
1933: भारतीय क्रिकेट के जनक माने जाने वाले रणजीत सिंह।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

डॉ. मनमोहन सिंह का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षतिः सोनिया गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *