मुंबई, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नागपुर स्थित घर के सामने बम रखे जाने की धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस धमकी को देखते हुए देवेंद्र फडणवीस के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस के अनुसार सोमवार को आधी रात में अज्ञात व्यक्ति ने नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर देवेंद्र फडणवीस के घर के सामने बम रखने की धमकी दी थी। इसके बाद उस व्यक्ति ने फोन काट दिया। इसके बाद फडणवीस के घर बम निरोधक टीम भेजी गई और पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने फडणवीस के घर के पास के इलाके का गहनता से मुआयना किया लेकिन कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
पुलिस ने धमकी भरे काल को ट्रेस करना शुरू किया और इसी आधार पर फोन करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि इलाके की बिजली चले जाने के बाद वह बेहद गुस्से में था। इसी वजह से उसने फडणवीस के घर के सामने बम रखे जाने से संबंधित धमकी भरा फोन नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में किया था। पुलिस इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
