Home / National / पांच दिवसीय दौरे पर बंगाल आ रहे हैं संघ प्रमुख, नेताजी जयंती पर कोलकाता में महासम्मेलन

पांच दिवसीय दौरे पर बंगाल आ रहे हैं संघ प्रमुख, नेताजी जयंती पर कोलकाता में महासम्मेलन

कोलकाता,राष्ट्रीय स्वयंसेवक (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय दौरे पर बुधवार को कोलकाता आ रहे हैं। यह जानकारी संघ के दक्षिण बंगाल प्रचार प्रमुख विप्लव राय ने मंगलवार को दी।

कोलकाता प्रेस क्लब में मीडिया से मुखातिब रॉय के साथ पूर्वी क्षेत्र संघचालक अजय नंदी और महानगर प्रचार प्रमुख शुभजीत बनर्जी भी मौजूद थे। नंदी ने बताया कि 19 तारीख को अपने दौरे के पहले दिन संघ प्रमुख शहर की कुछ प्रमुख हस्तियों सहित संघ के अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। 22 जनवरी तक उनके मुलाकात का कार्यक्रम चलेगा, जिसमें समाज के विभिन्न तबके के लोगों के साथ संघ से जुड़े समान विचार परिवार के लोग भी शामिल होंगे।
इसके बाद 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नेताजी इनडोर स्टेडियम में बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें हजारों की संख्या में स्वयंसेवक गणवेश में उपस्थित होंगे। रॉय ने बताया कि एक महीने में 10 हजार से अधिक गणवेश संघ के प्रदेश कार्यालय केशव भवन से वितरित किया गया है।

नंदी ने बताया कि 1921 में डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस से मुलाकात की थी। दोनों ने माना था कि देश को आगे ले जाने के लिए अनुशासित संगठन की जरूरत है। इसके बाद नेताजी ने आजाद हिंद फौज का नेतृत्व किया और 1925 में डॉक्टर जी ने 12 स्वयंसेवकों को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की। उन्हीं यादों को संजोकर 23 जनवरी को शहीद मीनार में “नेताजी को लौह प्रणाम” कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके जरिए स्वयंसेवक नेताजी के जीवन व देशभक्ति से शारीरिक और बौद्धिक प्रेरणा लेंगे।
साभार- हिस

Share this news

About desk

Check Also

कल्लाकुरिची जहरीली शराब त्रासदी पर अन्नाद्रमुक ने सीबीआई जांच की मांग की

नई दिल्ली /चेन्नई। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से अब तक 59 लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *