 लद्दाख, भारतीय वायु सेना ने बुधवार को लद्दाख में मरखा घाटी के पास 16 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर फंसे एक इजरायली नागरिक को बचाया। श्रीनगर स्थित एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को 114 हेलीकॉप्टर यूनिट को मरखा घाटी के पास निमालिंग कैंप से हताहत को निकालने के लिए एक कॉल आया। इज़राइली नागरिक अतर खाना उल्टी और कम ऑक्सीजन संतृप्ति सहित उच्च ऊंचाई की बीमारी से पीड़ित था। उन्होंने कहा कि विंग कमांडर आशीष कपूर और फ्लाइट लेफ्टिनेंट रिदम मेहरा एयरक्रू नंबर 1 के रूप में और स्क्वाड्रन लीडर नेहा सिंह और स्क्वाड्रन लीडर अजिंक्य खेर एयरक्रू नंबर 2 के रूप में इस महत्वपूर्ण मिशन के लिए निकले।
लद्दाख, भारतीय वायु सेना ने बुधवार को लद्दाख में मरखा घाटी के पास 16 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर फंसे एक इजरायली नागरिक को बचाया। श्रीनगर स्थित एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को 114 हेलीकॉप्टर यूनिट को मरखा घाटी के पास निमालिंग कैंप से हताहत को निकालने के लिए एक कॉल आया। इज़राइली नागरिक अतर खाना उल्टी और कम ऑक्सीजन संतृप्ति सहित उच्च ऊंचाई की बीमारी से पीड़ित था। उन्होंने कहा कि विंग कमांडर आशीष कपूर और फ्लाइट लेफ्टिनेंट रिदम मेहरा एयरक्रू नंबर 1 के रूप में और स्क्वाड्रन लीडर नेहा सिंह और स्क्वाड्रन लीडर अजिंक्य खेर एयरक्रू नंबर 2 के रूप में इस महत्वपूर्ण मिशन के लिए निकले।
प्रवक्ता ने कहा, ‘सबसे छोटे मार्ग का अनुसरण करते हुए विमान उड़ान के 20 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गया और 16,800 फीट की ऊंचाई पर गोंगमारु ला दर्रे पर हताहत व्यक्ति को देखा। उन्होंने कहा कि एयरक्रू नंबर 1 ने पूरी तरह से रेकी की और एयरक्रू नंबर 2 की सहायता से माउंटेन पास पर उतरा और अशांत मौसम की स्थिति में इजरायली नागरिक मौके से सुरक्षित निकाला। उन्होंने कहा, ‘वायु सेना स्टेशन लेह में एक घंटे के सीमित समय के भीतर हताहत इजरायली नागरिक को शीघ्रता से बरामद कर लिया गया।
साभार-हिस
 
		 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
 
						
					