नई दिल्ली, “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत 5 अगस्त से 15 अगस्त तक ऐतिहासिक स्मारकों में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। इस संबंध में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने बुधवार को सभी क्षेत्रीय निदेशकों को निर्देश जारी किया।
इस निर्देश के बाद 5 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय महत्व के प्राचीन ऐतिहासिक स्मारक और पुरातत्व स्थलों पर जाने के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में विश्व धरोहर ताजमहल, कुतुबमीनार, लालकिले सहित 116 ऐतिहासिक स्मारकों में प्रवेश के लिए टिकट लगता है।
साभार -हिस