-
कुल 8,80,175 बेरोजगार युवा हैं रोजगार की तलाश में
-
भुवनेश्वर में सबसे अधिक है बेरोजगारों की संख्या
-
विधानसभा में कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री के बयान से हुआ खुलासा
भुवनेश्वर. प्राकृतिक खनिज संपदाओं से संपन्न ओडिशा में बेरोजगारों की फौज खड़ी है. राज्य में कुल 8,80,175 बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में हैं, जिन्होंने इस साल 30 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में अपना पंजीकरण कराया है. राजधानी भुवनेश्वर में सबसे अधिक बेरोजगार रोजगार की तलाश में हैं.
इस बात का खुलासा राज्य के कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री प्रीतिरंजन घड़ई के बयान से हुआ है. उन्होंने मंगलवार को राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायक संतोष सिंह सलूजा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि कुल पंजीकृत बेरोजगार युवाओं में 5,81,676 पुरुष और 2,98,499 महिलाएं हैं. राज्य रोजगार कार्यालय भुवनेश्वर में सर्वाधिक 73,126 बेरोजगार छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया है, जबकि पुरी जिले के 53,939 छात्रों ने जिला रोजगार कार्यालय में पंजीकरण कराया है.
इसी प्रकार सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला में 50,778, बरगढ़ में 39,003 और कटक जिले में 36,711 युवाओं ने पंजीकरण कराया है. ब्रह्मपुर में 34,052 और ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय रोजगार सूचना एवं मार्गदर्शन ब्यूरो में 6,642 बेरोजगार युवकों ने पंजीकरण कराया है.
इसके अलावा, 1,534 छात्रों ने शारीरिक विकलांगों के लिए विशेष रोजगार कार्यालय में और 58,701 ने भुवनेश्वर में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए विशेष रोजगार कार्यालय के साथ पंजीकरण कराया है.
घड़ई ने कहा कि सरकार के पास बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलने तक 10,000 रुपये वजीफा देने का कोई प्रस्ताव नहीं है.
केवल 26 इंजीनियरिंग स्नातकों और 257 डिप्लोमा धारकों को नौकरी मिली
एक अन्य लिखित उत्तर में मंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान 12,948 इंजीनियरिंग स्नातक और 34,379 डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्रों ने राज्य के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में अपना पंजीकरण कराया है. केवल 26 इंजीनियरिंग स्नातकों और 257 डिप्लोमा धारकों को ही रोजगार कार्यालयों के माध्यम से नौकरी मिली है. इसके अलावा, केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के माध्यम से 5,126 डिप्लोमा धारकों और 10,612 आईटीआई पास आउट छात्रों की भर्ती की गई है.