नई दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली एम्स पहुंचकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू यादव से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। राहुल गांधी दिल्ली एम्स में आज दोपहर पहुंचे थे। यहां उन्होंने यादव के साथ लगभग आधे घंटे बिताया।
उल्लेखनीय है कि लालू यादव को खराब स्वास्थ्य के चलते 06 जुलाई को देर शाम पटना से एयर लिफ्ट कर दिल्ली एम्स लाया गया था। फिलहाल यादव की तबीयत में सुधार है। लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने आज आरजेडी प्रमुख लालू यादव की सेहत के बारे में सूचना देते हुए कहा था कि यादव की सेहत में सुधार है। वह अब बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं। मीसा ने ट्वीटर पर लालू यादव की कुछ तस्वीरें भी साझा की थी। जिसमें वह कुर्सी पर बैठे हुए थे।
साभार -हिस
Check Also
ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत को भी मिला न्योता, विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर करेंगे प्रतिनिधित्व
नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत …